पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा चौकी पानबिहार का किया गया निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा चौकी पानबिहार का किया गया निरीक्षण, जिसमे रात्रि गस्त में लगे बल, थाने के समस्त बल को चेक किया , लॉकअप को चेक किया कि किसी व्यक्ति को अनाधिकृत रूप से बिठाया तो नहीं गया है, तथा इसकी भी जांच की गई कि थाने के सीसीटीवी कैमरा सुचारू रूप से चल रहे हैं, बाद थाने के समस्त रजिस्टर को चैक किया गया व लंबित मामलों को अतिशीघ्र निष्पादन करने तथा पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करने तथा क्षेत्र में रोज पैदल मार्च करने हेतु थाना प्रभारी व थाने पर तैनात समस्त फोर्स को निर्देशित किया गया।