जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सिंह ने ने ग्राम पंचायतों के सरपंचों,सचिवों की बैठक ली
उज्जैन- जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने ग्राम पंचायतों मे 15वे वित्त मद , 5वा वित्त एवं टैक्स की शेष राशि के नियमानुसार उपयोग करने हेतु सरपंच, सचिव, उपयंत्री की बैठक आयोजित की गयी | बैठक में प्रत्येक पंचायत के पदाधिकारी से उपलब्ध राशि से कराये जाने वाले कार्यो पर चर्चा की गयी| ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधाएं जैसे दुकान निर्माण , यात्री प्रतीक्षालय आंगनवाड़ी, शाला भवन, शांति धाम में शौचालय, नक्षत्र वाटिका , मैथ्स पार्क , गार्डन, पेयजल, मरम्मत सुधार करवाए, क्रियाशील शालाओ में आवश्यकता अनुसार कार्य कराए, समस्त पेयजल स्त्रोत के पास रीचार्ज सरंचना निर्मित करे जिससे ग्रीष्म ऋतु में जल स्तर बना रहे के सम्बन्ध में सभी को निर्देशित किया गया| बैठक में उपस्थित उपयंत्री को निर्देशित किया आगामी 7 दिवस में ग्राम पंचायत स्तरीय दल के साथ प्लान निर्धारण कर तकनीकी प्राक्कलन बना कर कार्य प्रारंभ कराये, कराये गये कार्यो के साथ पंचायत के सौंदर्यीकरण कार्य किये जायें हेतु निर्देशित किया गया|