संभागायुक्त श्री गुप्ता की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
उज्जैन- संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार सुबह निर्माण कार्यों की विभागीय वार कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई । बैठक में लोक निर्माण विभाग,लोक निर्माण विभाग (भवन),लोक निर्माण विभाग सेतु,म.प्र.सड़क विकास निगम,लो.नि.वि. विद्युत यांत्रिकी,म.प्र.भवन विकास निगम के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में संभागायुक्त श्री गुप्ता ने सभी कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान,कार्यों को समयावधि में पूर्ण करने एवं मापदंड अनुसार करने को निर्देशित किया। सिंहस्थ 2028 प्रगतिरत कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। बैठक में उक्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।