top header advertisement
Home - उज्जैन << बाल हृदय उपचार योजना के तहत शिविर आयोजित

बाल हृदय उपचार योजना के तहत शिविर आयोजित


उज्जैन- गत दिवस डॉ ए के पटेल (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) के निर्देशानुसार "हृदय रोग जांच शिविर" का आयोजन किया गया जिसमें  "मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना" अंतर्गत 0 से 18 वर्ष के बच्चे जो कि आयुष चिकित्सक आरबीएसके द्वारा चिन्हित कर जन्मजात हृदय रोग से पीड़ीत पाए गये। उनकी निःशुल्क इको जांच एस एन कृष्णा हॉस्पिटल के  हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत व डॉ ऋषि तिवारी कार्डियोलोजिस्ट के द्वारा की गई।  हृदय रोग के 42 बच्चों को पंजीकृत कर सभी बच्चों की निःशुल्क इको जांच कराई गई। शिविर में चिन्हित हुए बच्चों की सर्जरी एस एन कृष्णा हॉस्पिटल में निःशुल्क आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत /आरबीएसके से कराई जाएगी l शिविर में डीईआईएम ‌श्रीमति विनिशा सोलंकी, श्रीमती मंजू जोशी, विशेष शिक्षक, समस्त  आरबीएसके टीम उपस्थित रही। साथ ही बच्चों को आरबीएसके वाहन द्वारा शिविर स्थल तक पहुंचाया गया।

Leave a reply