top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर श्री सिंह ने महाशिवरात्रि पर्व एवं विक्रमोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया

कलेक्टर श्री सिंह ने महाशिवरात्रि पर्व एवं विक्रमोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया


उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि महाशिवरात्रि वाले दिन सभी अधिकारियों के अवकाश निरस्त किए जाते है,सभी अधिकारी अपने मुख्यालय पर ही रहे। बैठक में तैयारियों की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने महाशिवरात्रि पर्व के लिए आवश्यक संकेतकरूट प्लानरूट प्लान जारी करनाबिजली की निर्बाध उपलब्धतापेयजल की व्यवस्थाअस्थाई शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था,शौचालयों में साफ सफाई की सतत व्यवस्थाबैरीकेडिंग की व्यवस्थामंदिर में जीआईएस सम्बन्धित आवश्यक सेट अपमंदिर में इलेक्ट्रिक सुरक्षा एवं फायर ऑडिटमंदिर परिसर एवं दर्शन पथ से स्वान एवं अन्य पशुओं को बाहर किए जाने की व्यवस्थामीडिया द्वारा प्रमुख व्यक्तियों की बाइट लेने के लिए इनक्लोजरदिव्यांगों एवं वृद्धजनों के लिए रैंपव्हीलचेयर एवं सुगम दर्शन व्यवस्थासभी निर्गम द्वारों को त्वरित खोलने की तैयारीअन्न क्षेत्र में पुजारियों की भोजन व्यवस्थाबोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए  आवश्यक रूट चार्टश्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छांवकालीन एवं अस्थाई एवं स्थाई चिकित्सालयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में होमगार्ड जवानों की तैनातीघाटों पर प्रकाश एवं तैराकों की आवश्यक व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश जिला होमगार्ड अधिकारी को दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने पर्व वाले दिन यातायात व्यवस्थाभीड़ प्रबंधनपार्किंगजूता स्टैंड संचालनदर्शन व्यवस्था की कार्ययोजना की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

Leave a reply