top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एमपी टूरिज्म के नवीन टीवीसी ‘स्वागतम बड़ा’ को किया लांच

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एमपी टूरिज्म के नवीन टीवीसी ‘स्वागतम बड़ा’ को किया लांच


उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के आकर्षक पर्यटन स्थलसुरम्य संस्कृतिअद्भुत परिदृश्यों और समृद्ध इतिहास को प्रदर्शित करते मंत्रमुग्ध कर देने वाले नवीन टीवीसी ‘स्वागतम बड़ा’ को लॉन्च किया। एमपी टूरिज्म बोर्ड द्वारा 'लार्जर देन लाइफथीम पर बनाए गये ‘स्वागतम बड़ा’ टीवीसी की खासियत इसका दमदार संगीत और बैक ग्राउंड स्कोर है। गीतकार इरशाद कामिल के बोलविशाल भारद्वाज द्वारा क्रिएटिव डायरेक्शन ने इसे और भी खास बना दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गत दिवस भोपाल में हेरिटेज होटल सदर मंज़िल के शुभारंभ कार्यक्रम में इसे लॉन्च किया।

Leave a reply