महाशिवरात्री पर्व पर सांगीतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा सुप्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी देंगे प्रस्तुति
उज्जैन- बुधवार 26 फरवरी को महाशिवरात्री पर्व पर विक्रमोत्सव के अर्न्तगत सांगेतिक प्रस्तुतियों का आयोजन दशहरा मैदान में सायं 7 बजे से किया जाएगा। इसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री हंसराज रघुवंशी के द्वारा भगवान शिव को समर्पित भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही सुप्रसिद्ध कलाकार पद्म श्री आनंदन शिवमणि एवं उनके दल के द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी। भोपाल के शिवादल के द्वारा शिवोहम अनहद की प्रस्तुति दी जाएगी।