top header advertisement
Home - उज्जैन << जेल प्रहरी पद हेतु नियुक्ति आदेश जारी

जेल प्रहरी पद हेतु नियुक्ति आदेश जारी


उज्जैन- जेल अधीक्षक ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश जेल विभाग की संयुक्त परीक्षा-2022-23 के अंतिम परिणाम घोषित करने के उपरांत प्रहरी पद पर चयनित अभ्यार्थियों की मुख्यसूची जेल मुख्यालय भोपाल को प्राप्त हुई। उक्त चयन मुख्य सूची में से उज्जैन सर्किल की अधीनस्थ जेलों पर रिक्त पदों पर पदस्थापना की जाकर सूची कार्यालय सर्किल जेल अधीक्षक उज्जैन सर्किल को भेजी गई है। प्राप्त सूची अनुसार कार्यालयीन आदेश कमांक 61/स्था./ दिनांक 18.02.2025 के द्वारा 11 अभ्यार्थियों एवं आदेश कमांक 68/स्था./ दिनांक 19.02.2025 के द्वारा 01 अभ्यर्थी का प्रहरी पद पर नियुक्ति आदेश जारी किये जाकर संबंधित अभ्यार्थियों को रजिर्स्टड ए.डी. डाक/ई-मेल आई डी एवं मोबाईल वाटसअप के माध्यम से प्रेषित कर सोमवार 24 फरवरी को प्रातः 10 बजे आवश्यक अभिलेखों की पूर्ति कर अभिलेखों के साथ जेल अधीक्षक कार्यालय सर्किल जेल उज्जैन पर उपस्थित होने हेतु सूचित किया गया है। जिन चयनित अभ्यार्थियों जिनकी पदस्थापना उज्जैन सर्किल अंतर्गत जेलों पर की गई है तथा उन्हें किसी कारण से नियुक्ति आदेश प्राप्त होने में विलंब होता है तो वे जेल अधीक्षक केन्द्रीय जेल उज्जैन, जिला जेल शाजापुर, आगर-मालवा, कन्नौद, बागली, सोनकच्छ, शुजालपुर के कार्यालय से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a reply