संभागायुक्त श्री गुप्ता, एडीजीपी श्री जोगा,कलेक्टर श्री सिंह और एसपी श्री शर्मा ने श्री काल भैरव मंदिर एवं श्री महाकाल मंदिर का निरीक्षण किया
उज्जैन- संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता,एडीजीपी श्री उमेश जोगा, डीआईजी श्री नवनीत भसीन, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने आज जिला अधिकारियों के साथ महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों के लिए शनिवार दोपहर श्री कालभैरव मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री गुप्ता ने मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर एवं सिंहस्थ 2028 के समय भीड़ प्रबंधन,श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्कूल आप प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर भोपाल की टीम द्वारा मंदिर के उन्नयन की कार्ययोजना भी बताई गई। कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर में आवश्यक बैरीकेडिंग ,साफ सफाई,मेटिंग ,पार्किंग ,मेडिकल व्यवस्था ,प्रकाश,पेयजल ,शौचालय,पार्किंग,ट्रैफिक प्रबंधन के लिए कालभैरव के लिए नगर निगम की 3 टीम, आदि की व्यवस्था करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। इसके उपरांत श्री महाकालेश्वर मंदिर का भी निरीक्षण किया गया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कर्कराज पार्किंग से निरीक्षण की शुरुआत की गई। महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर में आवश्यक बैरीकेडिंग ,साफ सफाई,मेटिंग ,पार्किंग, पीए सिस्टम, एलईडी,प्रकाश,पेयजल ,शौचालय,पार्किंग,ट्रैफिक प्रबंधन के लिए 2 टीम आदि की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान सभी मुख्य विभागों के जिला अधिकारी भी उपस्थित रहे।