top header advertisement
Home - उज्जैन << भाजपा विधायक बोले-महाकाल के आसपास मुसलमानों की दुकानें न हों

भाजपा विधायक बोले-महाकाल के आसपास मुसलमानों की दुकानें न हों


उज्जैन आए हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक टी राजा ने महाकाल मंदिर के आसपास की दुकानों का सर्वे कराने की मांग की है। उन्होंने कहा, 'महाकाल मंदिर पवित्र और प्राचीन स्थल है। मंदिर से 50 किलोमीटर दूर तक कोई भी मुसलमान की होटल नहीं रहना चाहिए।'

गुरुवार शाम उन्होंने मंदिर में गर्भगृह की देहरी से महाकाल के दर्शन किए। इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा, 'हिंदू यदि अपवित्र जगह में रहकर मंदिर आएंगे, तो पूजा भी स्वीकार नहीं होगी। एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से निवेदन करता हूं कि महाकाल मंदिर के आसपास जो होटलें है, उनका सर्वे होना चाहिए। इनमें क्या पक रहा है, क्या बेचा जा रहा है? जांच की जानी चाहिए।'

महाकाल से पीएम मोदी के लिए प्रार्थना विधायक टी राजा ने कहा, 'जब भी बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आता हूं, यहां से शक्ति लेकर जाता हूं। आज भगवान महाकाल से प्रार्थना की है कि जब तक हम जीवित रहें देश और धर्म के लिए कार्य करते रहें। प्रधानमंत्री मोदी को इतनी शक्ति दें कि भारत आज जिस बुलंदी पर है, उसे और ऊंचा ले जाएं। भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने, गो हत्या, लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्मांतरण पर प्रतिबंध लगे और सनातनी सुरक्षित रहें, यही प्रार्थना की है।

Leave a reply