अवैध ठेले एवं गुमटियों को निगम ने किया जप्त
उज्जैन- शुक्रवार को शहर में विभिन्न क्षेत्रों के अंतर्गत अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई जिसके क्रम में गैंग प्रभारी श्री राज गोडाले द्वारा फ्रीगंज क्षेत्र के अंतर्गत मोहन मेंशन के पास बंद पड़े ठेले, मक्सी रोड एवं सब्जी मंडी परिसर के पास हाथ ठेले को जप्त किया गया इसी के साथ ही गैंग प्रभारी श्री मोनू थनवार द्वारा काल भैरव मंदिर क्षेत्र पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के क्रम में ठेले को हटाया गया। कार्यवाही के दौरान दुकानदारों को भी समझाइश दी गई की अपनी दुकानों के अंदर ही समान का विक्रय करें, बाहर कुर्सी टेबल लगाकर मार्ग बाधित ना करें। गैंग प्रभारी श्री मनीष बाली द्वारा की गई कार्यवाही अन्तर्गत चार धाम मंदिर क्षेत्र ,महाकाल मंदिर ,शेर चौराहा ,हरसिद्धि माता मंदिर के बाहर ,रामानुज कोट ,हरसिद्धि पाल क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए अवैध ठेले को हटाया गया ताकि यातायात प्रभावित न हो एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो।