व्यंग्यकार श्री मुकेश जोशी को प्रतिष्ठित व्यंग्य सम्मान
मध्यप्रदेश लेखक संघ, भोपाल द्वारा वर्ष 2024 के प्रतिष्ठित साहित्यकार सम्मान की घोषणा करते हुए वर्ष 2024 के व्यंग्य विधा के लिए ‘ सरदार दिलजीत सिंह रील व्यंग्य सम्मान ‘ औदीच्य समाज रत्न व्यंग्यकार श्री मुकेश जोशी को प्रदान करने की घोषणा की गई है |
यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय औदीच्य अभिभावक संगठन "आस " के संयोजक पं प्रबोध पंड्या ने बताया कि औदीच्य बंधु पत्रिका के पूर्व संपादक रहे , व्यंग्यकार श्री मुकेश जोशी को वर्ष 2017 का मध्यप्रदेश साहित्य परिषद का शरद जोशी सम्मान, बाली में परसाई सम्मान सहित कई प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हो चुके हैं | श्री जोशी के तीन व्यंग संकलन प्रकाशित हो चुके हैं एवं देश भर के प्रतिष्ठित समाचार पत्र पत्रिकाओं में प्रमुखता से अनेक व्यंग प्रकाशित होते रहते है । सहकारिता विभाग से सेवा निवृत्त कार्यपालिक अधिकारी
श्री जोशी को यह सम्मान मप्र लेखक संघ के आगामी वार्षिक साहित्यकार सम्मेलन में भोपाल में प्रदान किया जायेगा |
विगत 42 वर्षों से लेखन एवं पत्राकरिता से जुड़े श्री जोशी की इस उपलब्धि पर औदीच्य अभिभावक संगठन के सर्व श्री मनीष गौतम , आनंदिलाल शर्मा रेवती, तरुण उपाध्याय , केशव पंडया, रामेश्वर जोशी , सोहन भट्ट , विनोद पंड्या डा संतोष पंड्या , धर्मेन्द्र पंड्या बांसवाड़ा ,मनीष शर्मा मथुरा (युएई ) ,दीपक शर्मा दीपनयन खरगोन, आदि ने बधाई प्रेषित की और श्री जोशी के दीर्घायु यशस्वी जीवन की मंगल कामनाएं की ।