top header advertisement
Home - उज्जैन << बुजुर्ग के साथ दुखद हादसा, पोते को देने के लिए पैसे निकले लुटेरे लूट ले गए

बुजुर्ग के साथ दुखद हादसा, पोते को देने के लिए पैसे निकले लुटेरे लूट ले गए


राधेश्याम पाटीदार पिता रामनारायण 77 वर्ष निवासी बसंत विहार कालोनी ने बताया कि गुरूवार सुबह 11..30 बजे वह बैंक ऑफ इंडिया वेदनगर शाखा से 40 हजार रुपये निकालकर हाथ में झोला लेकर पैदल घर की ओर जा रहे थे तभी बसंत विहार स्थित शिवाजी पार्क के दक्षिण छोर पर स्कूटी से आये बदमाश ने हाथ में झपट्टा मारा और रुपयों से भरा झोला छीनकर भाग गया। वृद्ध राधेश्याम पाटीदार ने इसकी रिपोर्ट नानाखेड़ा थाने में दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि वह मूलत: तराना के रहने वाले हैं। बसंत विहार में भी घर बनाया है। यहां पर बड़ौदा से पोता आया था जिसे कल वापस लौटना था। उसी को देने के लिये बैंक से रुपये निकाले थे और उक्त घटना हो गई। इधर नानाखेड़ा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश की और उसे वाहन सहित गिरफ्तार कर लूट की रकम भी जब्त कर ली है।

Leave a reply