top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई


उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। घटटिया के ग्राम झिरन्या निवासी रूक्मा बाई पति स्वर्गीय नाथुसिंह ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित उनके स्वामित्व की भूमी पर एक व्यक्ति के द्वारा कब्जा कर लिया गया है उक्त भूमी पर उन्हें पून: अधिकार दिलवाया जाए। इस पर तहसीलदार घटटिया को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। मक्सी रोड़ निवासी श्याम कुमार पिता शिवनारायण ने आवेदन दिया कि वे पीएचई उपखण्ड क्रमांक 2 में पम्प अटेंडेंण्ट के पद पर कार्यरत थे, सेवानिवृत्ति के पश्चात उन्हें ग्रेचुटी की राशी का भुगतान आज दिनांक तक नही किया गया है। इस पर पीएचई की लेखा शाखा को उचित कार्यवाही करने के लिए कहा गया। नागदा के ग्राम मालीखेडी निवासी विसन लाल ने आवेदन दिया कि ग्रामीण    बैंक के सुपरवाईजर के द्वारा उनका ऋण माफ किए जाने के बावजूद उन्हें अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। इस पर जीएमसीसीबी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। घटटिया तहसील के ग्राम खारचा निवासी हेमराज ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमी का कई बार आवेदन देने के बाद भी मौके पर सीमांकन नही किया जा रहा है। इस पर तहसीलदार घटटिया को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। पंवासा निवासी गायत्री बाई ने आवेदन दिया कि उनके मकान के सामने स्थित शासकीय सड़क को एक व्यक्ति के द्वारा अनावश्यक कब्जा कर वहां भवन निर्माण किया जा रहा है, जिसके कारण स्थानिय लोगों को आवागमन में बहुत परेशानी हो रही है। इस पर जोनल अधिकारी नगर निगम को स्थल पर जा कर निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार कलेक्टर श्री सिंह, अपर कलेक्टर श्री एम एस कवचे एवं अन्य अधिकारीयों के द्वारा अन्य मामलो में जनसुनवाई क‍ि गई।

Leave a reply