मुख्यमंत्री डॉ यादव के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम स्थलों का कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण किया
उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगामी 15 फरवरी को प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार सुबह किया। कलेक्टर श्री सिंह ने कालिदास संस्कृत अकादमी का दौर कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को लेवलिंग, सौंदर्यीकरण,रंगाई पुताई का का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। लाइट,साउंड की व्यवस्था,आवश्यक संकेतक, बैरीकेडिंग ,यातायात,पार्किंग व्यवस्था आदि तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।