top header advertisement
Home - उज्जैन << साधु-संत पूजन-हवन कर गुवाहाटी मेले में शामिल होने के लिए रवाना

साधु-संत पूजन-हवन कर गुवाहाटी मेले में शामिल होने के लिए रवाना


उज्जैन | बड़ा पुल स्थित पंचानंद जूना अखाड़ा जगद्गुरु पंचानंद गिरि महाराज कामाख्या तंत्र पीठ आश्रम पर साधु-संत ने हवन कर कामाख्या देवी मंदिर असम गुवाहाटी में लगने वाले मेले में शामिल होने के लिए रवाना हुए। कामाख्या पुत्र हिमालय गिरि कामाख्या थानापति ने बताया कि उज्जैन में साधु-संत एकत्रित हुए और पूजन, हवन किया। कामाख्या माता मंदिर पर हवन, पूजन किया। संतों ने कहा कि असम में मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।

Leave a reply