इमरजेंसी ड्यूटी के लिए डॉक्टर को अब वाहन नहीं
उज्जैन | जिला अस्पताल, चरक व माधवनगर अस्पताल में अब सुबह 9 से रात 9 बजे के बीच इमरजेंसी ड्यूटी के लिए डॉक्टरों को सरकारी वाहन से लाने-छोड़ने की सुविधा नहीं मिल पाएगी। उन्हें स्वयं के वाहन से आना होगा। सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा ने ये आदेश जारी करते हुए हवाला दिया है कि वाहन चालकों की अत्यधिक कमी है, इसलिए रात्रि 9 से सुबह 9 बजे के मध्य चिकित्सालय की मेन इमरजेंसी में उपलब्ध वाहन कॉल ड्यूटी के लिए रहेगा।