10वा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा
उज्जैन- 10वा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आज शुक्रवार 21 जून को मनाया जायेगा।
सामूहिक योग दिवस कार्यक्रम राजाभाऊ महाकाल स्टेडियम दशहरा मैदान पर आयोजित होगा। सामूहिक
योग कार्यक्रम का पल-प्रतिपल समय निम्नानुसार रहेगा- योग दिवस पर सहभागी की उपस्थिति प्रात: 6
बजे से पूर्व, अतिथिगण का आगमन 6 बजे, अतिथिगण का उद्बोधन 6.02 बजे, मुख्य कार्यक्रम के
अतिथियों के उद्बोधन का सीधा प्रसारण 6.10 बजे, सामान्य योगाभ्यास 7 से 7.45 बजे तक होगा और
अन्त में आभार एवं कार्यक्रम का समापन प्रात: 7.50 बजे किया जायेगा। दसवा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
पर 21 जून को शिक्षण संस्थाओं के छात्रों आदि रहेंगे। सामूहिक योग कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा
निर्धारित क्रम एवं प्रोटोकाल अनुसार एकसाथ योगाभ्यास करेंगे।