top header advertisement
Home - उज्जैन << छात्र पढ़ाई को बोझ न समझें और लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें संभागायुक्त श्री गुप्ता को अपने बचपन की यादें ताजा हुई संभागायुक्त ने छात्रों के बीच द्रौणाचार्य के शिष्यों और पूर्व राष्ट्रपति मिसाईल मेन के बारे में प्रश्न पूछे संभागायुक्त ने जाल सेवा स्कूल में वाटर कूलर भेंट करने की घोषणा की

छात्र पढ़ाई को बोझ न समझें और लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें संभागायुक्त श्री गुप्ता को अपने बचपन की यादें ताजा हुई संभागायुक्त ने छात्रों के बीच द्रौणाचार्य के शिष्यों और पूर्व राष्ट्रपति मिसाईल मेन के बारे में प्रश्न पूछे संभागायुक्त ने जाल सेवा स्कूल में वाटर कूलर भेंट करने की घोषणा की


उज्जैन- स्कूल चलें हम अभियान के तीसरे दिन भविष्य से भेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत
संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने सीएम राइज विद्यालय शासकीय जाल सेवा निकेतन उमावि उज्जैन में
पहुंचकर कक्षा 6टी से 12वी तक के विद्यार्थियों से रूबरू होकर प्रश्न-उत्तर किये। उन्होंने उपस्थित छात्रों को
बताया कि छात्र अपनी पढ़ाई को बोझ न समझें और अपने निश्चित लक्ष्य को निर्धारित कर अपने भविष्य
को संवारें और आगे बढ़ें। संभागायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि छात्रों के बीच आकर उन्हें अपने बचपन की
यादें ताजा हुई है। संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने शासकीय जाल सेवा निकेतन उमावि में विद्यार्थियों के
पेयजल के लिये एक वाटर कूलर भेंट करने की घोषणा की।
संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने छात्रों के बीच पहुंचकर उनके चेहरे की मुस्कान को देखते हुए उन्हें
अपने बचपन के स्कूली बातें याद आई। छात्रों से कहा कि शिक्षा ग्रहण करने से ज्ञान प्राप्त होता है और
नॉलेज को ग्रहण करें, ताकि अपने जीवन में काम आयेगा। पढ़ाई को एक एंजॉय की दृष्टि से देखें, जिन्दगी
कहां से कहां ले जायेगी, यह हमें नहीं पता। छात्रों का लक्ष्य ठोस होना चाहिये। उन्होंने छात्रों से द्रौणाचार्य
के शिष्यों से पूछा गया कि वृक्ष पर उन्हें क्या दिखाई दे रहा है। इस पर स्कूली छात्रा कु.ऋषिका ने उत्तर
दिया कि अर्जुन को केवल वृक्ष पर चिड़िया की आंख दिखाई दी। इस उत्तर पर संभागायुक्त श्री गुप्ता ने
उक्त छात्रा को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित कर शाबाशी दी। इसी तरह उन्होंने छात्रों से मिसाईल मेन के
बारे में पूछा गया तो लगभग कई छात्रों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम का नाम बताया। सर्वप्रथम
नाम बताने वाली कु.पीहू को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने उपस्थित
छात्र-छात्राओं को कहा कि वे अपने मन से अपनी पढ़ाई के लक्ष्य को निर्धारित कर कड़ी मेहनत कर अपने
भविष्य को उज्ज्वल बनाकर माता-पिता, समाज, प्रदेश, देश का नाम रोशन करें। उन्होंने छात्रों को बताया
कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम जो कि मिसाईल मेन के नाम से जाना जाता है, उनके जीवनकाल
के परिचय से अवगत कराते हुए कहा कि उनका बचपन बड़ी कठिनाईयों से गुजरा और उन्होंने कड़ी मेहनत
कर देश का नाम गौरवान्वित किया। उन्होंने भी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर देश में अपना नाम कमाया
था। इसी तरह विद्यार्थी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर देश में अपना नाम करें। संभागायुक्त श्री गुप्ता ने
विद्यार्थियों से कहा कि वे प्रात:काल उठकर सबसे पहले अपने माता-पिता को प्रणाम कर चरणस्पर्श कर
अपने आगे की दिनचर्या को किया जाना चाहिये। छात्र अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें और अन्त में
उन्होंने सबके जीवन की मंगलकामना करते हुए सबका जीवन खुशहाल बने, यही ईश्वर से कामना की।
कार्यक्रम के अन्त में संभागायुक्त श्री गुप्ता ने शासकीय जाल सेवा स्कूल का भ्रमण कर कक्षा केजी-1 के
नन्हे बच्चों से भेंट की और खुशी जाहिर की।

संभागायुक्त श्री गुप्ता ने भविष्य से भेंट कार्यक्रम के प्रारम्भ में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष
दीप-दीपन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के पूर्व प्राचार्य श्री उमेश कुमार
देखपांडे तथा उप प्राचार्य श्री जितेन्द्र पालीवाल ने स्कूल चलें हम अभियान तथा विद्यालय की गतिविधियों
के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्राचार्य एवं उप प्राचार्य ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में संभागायुक्त का
पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

Leave a reply