झोन क्र 1 के सफाई मित्रों से महापौर आज करेंगे चाय पर चर्चा
उज्जैन- सफाई कार्य के दौरान सफाई मित्रों को होने वाली समस्याओं जानने तथा उनके निराकरण हेतु गुरूवार से सायं 4 बजे से ग्राण्ड होटल पर महापौर पर सफाई मित्रों के साथ चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को झोन क्र. 1 के समस्त सफाई मित्रों से महापौर श्री मुकेश टटवाल रूबरू होंगे तथा कार्य के दौरान उन्हें होने वाली समस्याओं पर चर्चा करेंगे।