top header advertisement
Home - उज्जैन << जुलाई से घर घर जाकर वसुलेगे सम्पत्तिकर - राजस्व समिति प्रभारी श्री रजत मेंहता

जुलाई से घर घर जाकर वसुलेगे सम्पत्तिकर - राजस्व समिति प्रभारी श्री रजत मेंहता


उज्जैन- उज्जैन नगर पालिक निगम राजस्व वसुली बढ़ाने के लिए 1 जुलाई से प्रत्येक झोन में घर जाकर सम्पत्तिर की वापसी राजस्व अमला करेगा।

यह निर्णय राजस्व विभाग प्रभारी श्री रजत मेंहता की अध्यक्षता में आयोजित सहायक राजस्व अधिकारियो एवं राजस्व निरीक्षको की बैठक में लिया गया। बैठक में स्कुल, धर्मशाला मैरिज गार्डन एवं औद्योगिक ईकाइयों से शत-प्रतिशत वसूली का लक्ष्य रखा गया है। बड़े बकायादारो से समय निर्धारित कर वसूली की जायेगी।

बैठक में श्री मेहता ने निर्देशित किया कि सहायक राजस्व अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक निर्धारित समय में कार्यालय में उपस्थित रहेगें। शेष समय फिल्ड में कार्य सम्पादित करंेगे, प्रत्येक झोन के अंतर्गत आने वाले वार्डो में बकायादारों को बिल वितरण कराया जावे, कार्यालय में आने वाले करदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये ,नामांतरण के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाये, अग्रिम सम्पत्तिकर जमा कराये जाने पर दी जा रही 4 प्रतिशत की विशेष छूट का प्रचार प्रसार व्यापक स्तर पर किया जाये।

बैठक में उपायुक्त श्रीमति आरती खेड़ेकर, श्री प्रेमकुमार सुमन, सहायक आयुक्त सम्पत्तिकर श्री तेजकरण गुनावदिया, प्रभारी सम्पत्तिकर अधिकारी श्री सुनील जैन सहित सभी सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी व राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।

Leave a reply