शहर की वायु गुणवत्ता सुधार के कई कार्य करेगी एनकेप
उज्जैन- केन्द्रीय प्रदुषण नियंत्रण मण्डल नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम एनकेप के तहत उज्जैन शहर की वायु गुणवत्ता मे सुधार के कई कार्य किये जाएंगे।
यह निर्णय महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता मे एवं लोक निर्माण विभाग प्रभारी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी की उपस्थिति मे आयोजित बैठक मे लिए गये बैठक में एनकेप कन्सल्टेन्ट सुश्री वर्षा जोशी ने एन.सी.एपी परियोजना के तहत किये गये कार्यो पर चर्चा की जिसके अंतर्गत वायु प्रदुषण की गुणवत्ता मे सुधार किये जा रहे कार्यो जैसे फुटपाथ निर्माण, साइकल ट्रेक निर्माण एवं ग्रीन व्हीकल वाल निर्माण, फव्वारे लगाना, वाटर स्प्रींकलर को उपयोगी ढंग से सुचारू रूप से चलाया जाना है। आगामी वर्षो मे एनकेप के तहत किये जा सकने वाली कार्ययोजना पर चर्चा की गई वित्तिय वर्ष 2024-2025 में उज्जैन शहर की वायु गुणवत्ता को सुधारने के लिए महत्वपुर्ण कार्यो पर चर्चा की गई इस हेतु आगामी दिनों में शहर में स्थल निरीक्षण कर निर्णय लिये जाएंगे।
बैठक मे उपायुक्त श्री प्रेमकुुमार सुमन, कार्यपालन यंत्री श्री पीयुष भार्गव, श्री अनिल जैन, झोनल अधिकारी श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, श्री मनोज राजवानी, श्री राजकुमार राठौर, श्री साहिल मैदावाला,उद्यान अधिकारी श्री आदित्य शर्मा, उपयंत्री श्री गोपाल बोयत सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।