गंभीर डेम के ट्रांसफार्मर खराबी के कारण पानी की सप्लाई नहीं होगा बाधित की गई अतिरिक्त ट्रांसफर की व्यवस्था - महापौर श्री मुकेश टटवाल महापौर एवं निगम आयुक्त ने किया गंभीर डेम का निरीक्षण
उज्जैन- गंभीर बांध पर लगे ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने पर तत्काल संधारण कार्य करवाया जा रहा है, बुधवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा जलकार्य समिति के प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा के साथ गंभीर बांध पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया जाकर पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ट्रांसफार्मर का संधारण कार्य शीघ्र किया जाए।
आपने निर्देशित किया कि गंभीर बांध पर ट्रांसफार्मर पुरानी अवस्था में है जिसमें तकनीकी खराबी आने के कारण बार-बार सप्लाई बाधित होती है उक्त समस्या के समाधान हेतु शासन से मांग करते हुए गंभीर बांध पर लगी हुई मशीनें, उपकरण एवं ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए शासन से राशि की मांग की जाए।
गंभीर बांध पर लगे ट्रांसफार्मर में खराबी आने के कारण मंडलेश्वर से 5 एमबी का ट्रांसफार्मर मंगवाया गया था जो की बुधवार सुबह 8ः00 बजे सिलोदा रावल के मोड पर पलट गया था। सूचना मिलने पर तत्काल पीएचई विभाग के अधिकारी स्थल पर पहुंचे और हाइड्रोलिक क्रेन के माध्यम से ट्रांसफार्मर को उठाते हुए गंभीर बांध पर पहुंचाया गया बुधवार को ट्रांसफार्मर चालू होने पर गुरुवार को शहर में सप्लाई निर्बाध रूप से की जा सकेगी।