थाना माधवनगर पुलिस ने लिया क्षेत्र में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्त में।
थाना माधवनगर पुलिस ने लिया क्षेत्र में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्त में।
▪️आरोपी आदतन अपराधी, पूर्व में भी दे चुके चोरी की घटना को अंजाम, अपराध पंजीबद्ध।
▪️ आरोपियों से 9,000/- रूपये नगदी व एक मोबाईल सैमसंग एम 13, पूर्व के अपराध में चोरी की गई एक मोटरसाईकल की बरामद।
उज्जैन शहर में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा आरोपियों की धरपकड़ कर उन्हें गिरफ्तार कर अभियान स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री गुरुप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर श्रीमती दिपिका शिंदे के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी राकेश भारती एवम् टीम द्वारा क्षेत्र में चोरी करने वाले तीनों आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया ।
▪️ घटना का संक्षिप्त विवरण - फरियादी डॉ. रुचिर जैन द्वारा की अरिहन्त डायग्नोस्टिक सेंटर पर चोरी होने की घटना की थाना माधवनगर आकर में रिपोर्ट किया, उक्त रिपोर्ट पर से थाना माधवनगर के अप. क्र. 346/24 धारा 457,380भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
गठित टीम द्वारा लगातार प्रयास करते पुराने मुखबिरों से संपर्क किया गया जिस पर से दिनांक 20.06.24 को चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर चोरी गए नगदी 9,000/- रूपये, एक सैमसंग मोबाईल को जप्त कर आरोपियों को र माननीय न्यायालय उज्जैन के समक्ष पेश किया गया।
घटना में संलिप्त आरोपी लखन दास बैरागी व गोरधन सोलंकी द्वारा पूर्व में थाना माधवनगर क्षेत्र से ही एक मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर से थाना माधवनगर पुलिस द्वारा अप.क्र. 261/24, धारा 379 में चोरी गई मोटरसाईकल क्रमांक MP-13-ME- 1931 जप्त की गई।
▪️जप्त मश्रुका -
नगदी करीब 9000/- रूपये , एक मोबाईल सैमसंग एम 13 व एक मोटरसाईकल क्रमांक MP-13-ME- 1931
▪️ आरोपियों का विवरण व पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड-
1.लखन दास बैरागी निवासी कोडिया बस्ती उज्जैन के विरुद्ध थाना माधवनगर पर पूर्व में एक चोरी की धारा में अपराध पंजीबद्ध है।
2.गोवर्धन सोलंकी उम्र 18 वर्ष निवासी कोड़िया बस्ती उज्जैन के विरुद्ध थाना माधवनगर पूर्व में भी थाना माधवनगर चोरी की धाराओं में कुल 03 अपराध पंजीबद्ध है।
3.बाल अपचारी।
▪️सराहनीय भूमिका-
थाना प्रभारी राकेश भारती, सउनी सलीम खान,सउनी लक्ष्मीकांत,सउनी सन्तोष राव, प्र.आर संदीप सिंह, आर अविनाश, आर अमरनाथ, आर संजय, आर रोहित का उक्त कार्य में महत्वपूर्ण योगदान रहा।