top header advertisement
Home - उज्जैन << संभागायुक्त ने जीवन में लक्ष्य तय करने की सीख दी

संभागायुक्त ने जीवन में लक्ष्य तय करने की सीख दी


प्रदेश में स्कूल चलें हम अभियान के तहत तीसरे दिन सरकारी स्कूलों में भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को पढ़ाई का महत्व बताने के लिए जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी स्कूलों में क्लास लेने पहुंचे थे। स्कूल के बच्चे भी अपने बीच जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को पाकर खुश नजर आए। इस दौरान संभागायुक्त संजय गुप्ता ने बच्चों को माता-पिता का आदर करने व अपना लक्ष्य तय करने की सीख दी। वहीं कलेक्टर नीरज सिंह ने रामधारी सिंह दिनकर की प्रसिद्ध कविता कुरूक्षेत्र सुनाई। उन्होने कहा कि जीवन में बड़ा लक्ष्य तय करें और वर्तमान के पांच वर्ष में पढ़ाई कर आगे 60 वर्ष का भविष्य सुधारने की सीख दी।

गुरूवार को स्कूल चलें हम अभियान के तहत भविष्य से भेंट कार्यक्रम में उज्जैन के सीएम राइज शासकीय जाल सेवा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संभागायुक्त संजय गुप्ता ने विद्यालय के हॉल में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बच्चों को सीख दी कि रोज सुबह उठने पर अपने माता-पिता को प्रणाम करो। उन्होने आपको जीवन दिया। इसके बाद जिस देवी-देवता को मानते हो उनको प्रणाम करते हुए स्मरण कर प्रार्थना करो। उन्होने बच्चों को सीख देते हुए कहा कि नियमित पढ़ाई और कार्य के लिए समय और अपना लक्ष्य तय करो। समय का सद्उपयोग करोगे तो निश्चित ही सफलता मिलेगी। संंभागायुक्त गुप्ता ने विद्यार्थियों से पूछा कि मिसाइल मैन का क्या नाम था। एक छात्रा ने बताया डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल मैन के नाम से जाने जाते है।

संभागायुक्त गुप्ता ने छात्रा को फूल का गुलदस्ता भेंट किया। उन्होने मिसाइल मैन की पारिवारिक स्थिति बताते हुए उनके द्वारा लक्ष्य तय करने पर मिली सफलता को भी बताया। वहीं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह विधार्थियों को शासकीय उच्चतर उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर पढ़ाने पहुंचे। उन्होंने कक्षा 10 वी के विद्यार्थियों को रामधारी सिंह दिनकर की प्रसिद्ध वीर रस की कविता कुरुक्षेत्र में युधिष्ठिर और भीष्म पितामह के बीच का प्रसंग पढ़ाया। उन्होंने बताया कि कविता हमे जीवन जीने का तरीका सिखाती है। कलेक्टर सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि कुरुक्षेत्र कविता से हमें सीख मिलती है कि हमें अपने जीवन में विनम्रता, सहनशील, करुणा, तप के भाव के साथ शक्ति और सामथ्र्य को भी विकसित करना होगा ताकि हमें न कोई भी दबा सके, न कोई शोषित कर सकें। विद्यार्थियों को पढ़ाने से पूर्व कलेक्टर ने उत्कृष्ट विद्यालय का भ्रमण कर उन्होंने यहां विज्ञान के शिक्षकों के संभागीय प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राचार्य विभा शर्मा सहित स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।

छात्र सोशल मीडिया प्लेटफार्म से दूरी रखें

कलेक्टर सिंह ने विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए कहा कि छात्र जीवन का उपयोग ज्यादा से ज्यादा सीखने में करें। अपने लक्ष्य का समुचित निर्धारण कर सर्वश्रेष्ठ के भाव से उसे प्राप्त करने के लिए रणनीति बनाएं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म से दूरी रखें। यह छात्र जीवन के प्रमुख चार-पांच साल जिस प्रकार आप रहेंगे यहां आपके भविष्य की राह निर्धारित करेगी। छात्र जीवन ही वह नींव है, जिसमें आप अपना भविष्य कैसा होगा यह तय करते है। छात्र हर पल हर क्षण अपने लक्ष्य को पाने के लिए बिना किसी आलस्य, अड़चन के प्रयासरत रहे। अपने अंदर समय का सदुपयोग ओर लक्ष्य के प्रति सतत प्रयास और दृढ़ता का गुण धारण करें। निश्चित ही आप सफल होंगे।

Leave a reply