उज्जैन पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान पर्याप्त दस्तावेज न होने पर की चालानी कार्यवाही।
उज्जैन पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट,हेलमेट,बिना सीटबेल्ट,नो पार्किंग,बिना वर्दी के ई- रिक्शा/ऑटो चालक व पर्याप्त दस्तावेज न होने पर की चालानी कार्यवाही।
▪️कुल 18 वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 6,200 /- रू का समन शुल्क किया शासन कोश में जमा।
▪️शहर/ग्रामीण थाना क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान 12 आरोपियों के विरुद्ध माइनर एक्ट्स के तहत कार्यवाही।
▪️शहर/ग्रामीण पुलिस द्वारा स्थाई/गिरफ़्तारी/जमानती वारंट तामील कराए।
▪️संदिग्धों/गुंडा/हिस्ट्रीशीटर/जिला बदर आरोपियों की चेकिंग के दौरान कुल 107 अनावेदकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की।
जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत पृथक–पृथक प्वाइंटों पर थाना यातायात प्रभारी एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी, के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नियमित रूप से वाहन चेकिंग/असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वाहन चैकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट,मोडिफाईड वाहन, वैध दस्तावेज न होने,बिना हेलमेट,ट्रिपल राइडिंग, नो पार्किंग, बिना सीटबेल्ट, बिना वर्दी के ई-रिक्शा/ऑटो के वाहन चालकों के कुल 18 वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 6200 /- रू का समन शुल्क शासन कोश में जमा किया गया।
थाना कोतवाली पुलिस ने दौराने चेकिंग एक आरोपी को अवैध रूप से चाकू लेकर घूमते पकड़ा जिसपर से थाना पर आरोपी के विरुद्ध 25 आर्म्स अधि. के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
थाना पावंसा पुलिस दौराने चेकिंग संदिग्ध नजर आने पर एक आरोपी को चेक करते, आरोपी के पास में से सट्टा पर्ची व नकदी जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 4 (क) धूत अधि. के तहत किया प्रकरण दर्ज।
थाना खाचरोद, थाना भाटपचलाना पुलिस ने दौराने चेकिंग 03 आरोपियों को अवैध रुप से हाथ भट्टी देशी कच्ची शराब 50 क्वाटर जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34,34(1) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
थाना उन्हेल, भाटपचलाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान कुल सात आरोपियों को सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करते पाए जाने पर उनके विरुद्ध धारा 36 बी आबकारी अधिनयम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
संदिग्धों/गुंडा/हिस्ट्रीशीटर/जिला बदर आरोपियों की चेकिंग के दौरान कुल 15 अनावेदकों के विरुद्ध धारा 151, 87 अनावेदकों के विरुद्ध धारा 107,116, 05 अनावेदक के विरुद्ध धारा 110 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउंड ओवर किया गया।
शहर/ग्रामीण थाना पुलिस द्वारा 01 स्थाई वारंट, 44 गिरफ्तारी वारंट, 60 जमानती वारंट तामील कराए गए।