top header advertisement
Home - उज्जैन << विश्व संगीत दिवस के उपलक्ष्य में कालिदास अकादमी के मंच पर दो दिवसीय संगीत के महाकुंभ

विश्व संगीत दिवस के उपलक्ष्य में कालिदास अकादमी के मंच पर दो दिवसीय संगीत के महाकुंभ


उज्जैन | विश्व संगीत दिवस के उपलक्ष्य में कालिदास अकादमी के मंच पर दो दिवसीय संगीत के महाकुंभ की शुरुआत गुरुवार से होगी। कार्यक्रम में ख्यात भजन गायक शर्मा बंधु (मुजफ्फरनगर वाले) को विश्व संगीत सांस्कृतिक कला सम्मान 2024 प्रदान िकया जाएगा। दो दिनी कार्यक्रम में 90 संस्थाओं के 800 कलाकार सुबह 10 से रात 10 बजे तक प्रस्तुति देंगे। हारमोनियम बिट्स समिति की अध्यक्ष प्रीति दीक्षित ने बताया पहले दिन गुरुवार को शास्त्रीय, अर्ध शास्त्रीय, शास्त्रीय गायन, नृत्य, वादन के कलाकारों की प्रस्तुतियों का महासंगम होगा। शुक्रवार को बॉलीवुड गीतों की लाइव बैंड पर गायकों द्वारा की प्रस्तुति दी जाएगी।

Leave a reply