कोली समाज संत कबीर जयंती पर 22 को निकालेगा शोभायात्रा
उज्जैन | संत कबीर साहब के प्रकट दिवस के अवसर पर 22 जून को कोली कोठार समाज पंचायत उज्जैन द्वारा सद्गुरु कबीर साहेब की शोभायात्रा निकाली जाएगी। साथ ही कोली समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
समाज के पदाधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सद्गुरु कबीर साहब के प्रकट दिवस के अवसर पर नगारची बाखल स्थित समाज की धर्मशाला से शोभायात्रा प्रारंभ निकाली जाएगी जो नई सड़क, दौलतगंज, मालीपुरा, बहादुरगंज, कुशलपुरा, आर्य समाज मार्ग, कंगालपुरा होते हुए ज्योतिबा फुले कम्युनिटी हॉल लक्कड़गंज पर समाप्त होगी। समापन स्थल पर समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। अतिथि अखिल भारतीय कोली समाज के कार्यकारिणी सदस्य सुनील कछवाय होंगे। अध्यक्षता अभा कोली समाज के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद सत्यनारायण पवार करेंगे। विशेष अतिथि सारंगपुर जिला राजगढ़ के पूर्व विधायक कुंवर कोठार होंगे। इस अवसर पर अभा कोली समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष व कोली कोठार समाज पंचायत उज्जैन के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल पवार की स्मृति में उनके परिवारजन द्वारा समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पधारे समाज के वरिष्ठजन को भी सम्मानित किया जाएगा।