top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला पंचायत की साधारण सभा लाइव

जिला पंचायत की साधारण सभा लाइव


पांच महीने बाद बुधवार को हुई जिला पंचायत की साधारण सभा में जनप्रतिनिधि अधिकारियों के कामों से बेहद ही नाराज नजर आए। पीएम जीएसवाय के परियोजना अधिकारी शमीम खान व लोनिवि के ईई गौतम अहिरवार अंचलों की अधिकांश सड़कों के बेहतर व ठीक होने का दावा करते रहे तो अध्यक्ष कमला कुंवर व जिला पंचायत सदस्य अजिता परमार ने भरी सभा में जर्जर सड़कों की वीडियो स्क्रीन पर चलवाकर दिखवाई। अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। हैरत तो तब हो गई जब सदस्य श्याम सिंह ने महिदपुर से सेमलिया मार्ग व पुलिया के अधूरे निर्माण के कारण आए दिन ट्रैक्टर पलटने से दुर्घटनाएं व कुछ मौत होने की भी शिकायत की। पीएम जीएसवाय के परियोजना अधिकारी खान ने भरी सभा में सदस्य को गैर जिम्मेदाराना व हास्यास्पद जवाब दिया की किसानों से कहों कि ट्रैक्टर धीरे चलाएं। सीईओ मृणाल मीना ने सड़कों में सुधार के निर्देश दिए।

Leave a reply