गंभीर की पेयजल सप्लाई लाइन का सुधार पूरा, आज जल प्रदाय में नहीं होगी बाधा
उज्जैन | मंगलवार रात 2 बजे मुल्लापुरा क्षेत्र में गंभीर डेम से आ रही 750 एमएम व्यास वाली पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। बुधवार को पीएचई विभाग द्वारा संधारण कार्य कर लिया गया है। महापौर मुकेश टटवाल द्वारा पीएचई विभाग के प्रभारी प्रकाश शर्मा एवं पीएचई अधिकारियों के साथ संधारण कार्य का निरीक्षण किया गया। पीएचई विभाग द्वारा मंगलवार रात को सर्चिंग के दौरान मुल्लापुरा क्षेत्र में देखा कि गंभीर डेम से आने वाली 750 एमएम व्यास वाली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसे तत्काल विभाग द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए संधारण कार्य को शुरू करवाया और बुधवार को पाइप को जोड़ने का कार्य पूरा कर लिया गया है, जिसके चलते गुरुवार को पेयजल सप्लाई निर्बाध रूप से की जा सकेगी।