सांसदों से लोकसभा चुनाव का फीडबैक ले रही बीजेपी
लोकसभा चुनाव के परिणामों में भले ही बीजेपी ने एमपी की सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज की हो। लेकिन, बीजेपी अब लोकसभा चुनाव को लेकर डिटेल रिपोर्ट तैयार कर रही है। मंगलवार को बीजेपी ऑफिस में सभी जिलाध्यक्षों, लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारियों की बैठक के बाद बुधवार को बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने सांसदों के साथ वन टू वन मीटिंग की। जामवाल ने सांसदों से उनके चुनाव को लेकर फीडबैक लिया। जामवाल ने पूछा कि जीत में कौन से फैक्टर मददगार रहे और क्या चुनौतियां आईं। चुनाव के दौरान कौन से ऐसे प्रमुख पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि थे जो सक्रिय नहीं रहे। जामवाल ने केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, देवास सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा से चर्चा की।
उज्जैन सांसद बोले- चुनाव में प्रबंधन पर फीडबैक लिया
उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने अजय जामवाल से मुलाकात के बाद बताया कि हमारे क्षेत्रीय संगठन मंत्री जामवाल जी ने सभी सांसदों को वन टू वन बुलाया और संगठन के विषय में चर्चा की।
जामवाल जी ने चुनाव में प्रबंधन को लेकर पूछा। ये हमारे संगठन की हर चुनाव के बाद होने वाली सतत प्रक्रिया है।
जैसे अब चुनाव खत्म हो गए तो संगठन शांत नहीं बैठा, हम अगले चुनाव के लिए तुरंत तैयार हो गए। प्रधानमंत्री जी ने जैसा कहा कि देश को तीसरी शक्ति बनाने के लिए प्राण पण से जुट जाएं। तो ऐसे ही सरकार में भी यही है और संगठन में भी ये है कि अगले चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। हमारे सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने एकजुटता से काम किया। जिससे हम पिछला रिकॉर्ड तोड़ पाए।