top header advertisement
Home - उज्जैन << एकादशी पर मंगलनाथ मंदिर में 3 लाख रु. से अधिक की आय हुई

एकादशी पर मंगलनाथ मंदिर में 3 लाख रु. से अधिक की आय हुई


उज्जैन- मंगलवार 18 जून एकादशी को श्री मंगलनाथ मंदिर पर देश-विदेश से भात पूजन
एवं अन्य पुजनों के लिए आने वाले यजमानों की भीड़ प्रातः 7:00 बजे से ही प्रारंभ हो गई। भात पूजन का
सिलसिला निरंतर दोपहर पश्चात तक जारी रहा। सभी यजमानों की व्यवस्थित तरीके से भात पूजन एवं
अन्य पूजन मंदिर के विद्वान आचार्य गणों के द्वारा संपूर्ण विधान के साथ संपन्न कराई जाकर उन्हें
पंडितगगणों के द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया।
       उक्त दिनांक को मंदिर पर  दर्शनार्थियों की भी काफी भीड़ रही। मंदिर पर आने वाले दर्शनार्थियों
को व्यवस्थित एवं सुगमता पूर्वक मंदिर समिति के स्टाफ द्वारा निर्विघ्न रूप से दर्शन कराए गए। इसके
साथ ही साथ यह भी उल्लेखनीय है कि मंदिर पर आने वाले दिव्यांगजननों को भी मंदिर समिति के
कर्मचारियों द्वारा ले जाकर निर्गम द्वारा की ओर से शीघ्र दर्शन कराए गए। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि
उक्त दिनांक को ही श्री प्रद्युमन सिंह तोमर, मंत्री, ऊर्जा विभाग, मध्य प्रदेश शासन का मंगलनाथ मंदिर
पर आगमन हुआ। उनके परिवार की भात पूजन मंदिर के विद्वान पंडित श्री गोपाल शर्मा द्वारा संपूर्ण

विधान के साथ संपन्न कराई जाकर पंडित द्वारा उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया गया। इसके साथ ही
मंगलनाथ मंदिर के प्रशासक श्री के के पाठक द्वारा मंत्री श्री तोमर को संपूर्ण मंत्रोंपचार के साथ उन्हें अंग
वस्त्र से सम्मानित किया गया। उक्त तिथि को भात पूजन एवं अन्य पुजनों की शासकीय 1350 रसीदें
काटी गई। इन रसीदों से मंदिर समिति को राशी रुपए-3,16,100/- की आय प्राप्त हुई।
   इसी प्रकार 19 जून 2024 को मंदिर पर भात पूजन एवं अन्य पूजनों हेतु आने वाले यजमानों की 325
शासकीय रसीदें काटी गई। इन रसीदों से मंदिर समिति को राशी रुपये-59,100/-  की आय प्राप्त हुई।

Leave a reply