मिट्टी के लिये की गई खुदाई के कारण खाई जैसी बन गई है, बारिश के समय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेंगा
उज्जैन- दाऊदखेड़ी में मिट्टी के लिये पुलिया के पास खुदाई की गई थी। मिट्टी के लिये की गई खुदाई के कारण खाई जैसी बन गई है। बारिश के समय पानी भर जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेंगा।