शहर में चिड़ियाघर की स्थापना की मांग
उज्जैन | इंदौर, भोपाल, ग्वालियर की तरह उज्जैन में भी पर्यटकों व बच्चों के मनोरंजन के िलए चिड़ियाघर (प्राणी संग्रहालय) स्थापना की जाए। यह मांग संस्था सरल काव्यांजलि के महासचिव संतोष सुपेकर ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और महापौर मुकेश टटवाल को पत्र लिखकर की है। संस्था अध्यक्ष डॉ. संजय नागर ने बताया कुछ वर्ष पूर्व वन विभाग ने उज्जैन में नौलखी बीड़ में जू स्थापित करने की योजना बनाई थी, जो ठंडे बस्ते में चली गई।