छात्रावासों के विद्यार्थियों की कोचिंग के लिये योग्य शिक्षकों से आवेदन-पत्र 20 जून तक आमंत्रित
उज्जैन- आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के उत्कृष्ट छात्रावास के
बालक एवं कन्या जिला स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय छात्रावासों का संचालन किया जाता है। इसके
अन्तर्गत कक्षा 9वी से 12वी तक संचालन होता है। इसमें विषयवार कोचिंग व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती
है। 9वी एवं 10वी के छात्रों हेतु अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं कम्प्यूटर शिक्षा तथा 11वी एवं 12वी के छात्रों
के अंग्रेजी, गणित संकाय, जीव विज्ञान संकाय एवं कम्प्यूटर शिक्षण प्रदान किया जाना है। शैक्षणिक सत्र
2024-25 में उपरोक्त छात्रावासों में छात्रों को सम्बन्धित संकाय की कोचिंग उपलब्ध कराने के लिये योग्य
शिक्षकों से शिक्षण हेतु आवेदन-पत्र 20 जून तक आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक योग्य शिक्षक सम्बन्धित
उत्कृष्ट छात्रावास के अधीक्षक/अधीक्षिका से नि:शुल्क आवेदन-पत्र प्राप्त कर पूर्ण शैक्षणिक योग्यता सहित
आवेदन-पत्र ज्योति नगर स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा
करा सकते हैं।