सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय में 5 चारपहिया वाहन हेतु निविदाएं 21 जून तक आमंत्रित
उज्जैन- सहायक आबकारी आयुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि कार्यालय में आबकारी
अपराध नियंत्रण एवं प्रवर्तन कार्य हेतु वर्ष 2024-25 के लिये 5 चारपहिया वाहनों की आवश्यकता है। इस
हेतु निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक निविदाकर्ता 21 जून को दोपहर एक बजे तक बन्द लिफाफे में
समस्त आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति सहित निविदाएं सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय में प्रस्तुत
कर सकते हैं। प्राप्त निविदाएं इसी दिन दोपहर 3 बजे तक जमा होगी और अपराह्न 4 बजे गठित समिति
द्वारा खोली जायेंगी। अन्य शर्तों और निर्बंधनों की जानकारी आबकारी आयुक्त कार्यालय में कार्यालयीन
दिवस/समय पर आकर प्राप्त की जा सकती है।