top header advertisement
Home - उज्जैन << एकीकृत क्लस्टर विकास योजना अंतर्गत पत्थर शिल्प कार्य हेतु पत्थर शिल्प प्रशिक्षण हेतु आवेदन-पत्र की अन्तिम तिथि आज

एकीकृत क्लस्टर विकास योजना अंतर्गत पत्थर शिल्प कार्य हेतु पत्थर शिल्प प्रशिक्षण हेतु आवेदन-पत्र की अन्तिम तिथि आज


उज्जैन- सहायक प्रबंधक संत रविदास म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम
मर्यादित भैरवगढ ने जानकारी दी कि उज्जैन एकीकृत क्लस्टर विकास योजना अंतर्गत पत्थर शिल्प

प्रशिक्षण हेतु 20 प्रशिक्षणार्थियों को जिला स्तर पर 25 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना है। पत्थर शिल्प में
रूचि रखने वाले आवेदकों के आवेदन पत्र आमंत्रित हैं। नियमानुसार प्रशिक्षणार्थियों को मानदेय देय होगा।
प्रशिक्षण लेने के इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र जिला हाथकरघा कार्यालय जिला पंचायत
परिसर दमदमा में बुधवार 19 जून को सायं 5 बजे के पूर्व जमा कर सकते हैं। प्रस्तुत आवेदनों का चयन
प्रशिक्षण समिति द्वारा किया जायेगा। आवेदन पत्र प्रारूप व अन्य आवश्यक जानकारी श्री सतीश शुक्ला
सहायक प्रबंधक (मो. 9200708685) से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Leave a reply