top header advertisement
Home - उज्जैन << मासिक सैनिक सम्मेलन 20 जून को होगा

मासिक सैनिक सम्मेलन 20 जून को होगा


उज्जैन- उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा एवं राजगढ़ जिलों के पूर्व सैनिकों एवं उनके
परिवार के कल्याण हेतु मासिक सैनिक सम्मेलन गुरूवार 20 जून को 11 बजे जिला सैनिक कल्याण
कार्यालय कोठी पैलेस नई कोर्ट भवन के पास विक्रम नगर रोड उज्जैन में आयोजित होगा। मासिक सैनिक
सम्मेलन में पूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रितों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। जिला
सैनिक कल्याण अधिकारी सेवा निवृत्त कमांडर श्री नगेशचंद्र मालवीय ने इस सम्बन्ध में उक्त जिलों के सभी
पूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रितों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर
मासिक सैनिक सम्मेलन में भाग लें। इस दौरान सलुजा आई केयर सेन्टर इन्दौर के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सकों
द्वारा बारिश में होने वाली नेत्रों की बीमारियां एवं उससे बचने की सलाह एवं नेत्र चिकित्सा के सम्बन्ध में
जानकारी दी जायेगी।

Leave a reply