कपिला गौशाला में बरसात के पूर्व पशुओं के लिये भूसा स्टाक करने के निर्देश समय-समय पर पशुओं की जांच कर औषधी दी जाये कलेक्टर श्री सिंह ने रत्नाखेड़ी की कपिला गौशाला का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार 18 जून को दोपहर में चिन्तामन
जवासिया के समीप ग्राम रत्नाखेड़ी की कपिला गौशाला का सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक को निर्देश दिये कि कपिला गौशाला
के पशुओं के लिये बरसात के पूर्व पर्याप्त मात्रा में भूसा स्टाक कराया जाये। गौशाला में जहां-जहां रिपेयरिंग
का कार्य है, वह टेण्डर लगाकर कार्य पूरा कराया जाये। गौशाला में जेसीबी मशीन एवं डम्पर नियमित रखे
जाने के निर्देश दिये। पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डॉ.एमएल परमार को निर्देश दिये कि कपिला
गौशाला में पशुओं की समय-समय पर जांच कर औषधी दी जाये, ताकि पशु स्वस्थ रह सकें।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ कपिला गौशाला का निरीक्षण कर पीएचई
विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि पशुओं को पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पानी की टंकी का
निर्माण कराया जाये। ग्राम रत्नाखेड़ी की सड़क बायपास से कपिला गौशाला तक रोड के दोनों तरफ
अतिक्रमण हटाकर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत पक्का रोड निर्माण का कार्य कराया जाना
सुनिश्चित करें। गौशाला के समीप तालाब के चारों तरफ पौधारोपण कर पंचायत के अधीन किया जाये। जल
निगम के अधिकारी को निर्देश दिये कि नर्मदा घाटी विकास निगम की पाईप लाइन से गौशाला के आसपास
की जमीन में सिंचाई करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। निरीक्षण के दौरान ग्राम रत्नाखेड़ी के अधूरे
सामुदायिक भवन को पूर्ण करने के निर्देश जनपद पंचायत के सीईओ श्री संदीप यादव को दिये। मप्र विद्युत
मण्डल के अधिकारी को निर्देश दिये कि मेन बायपास रोड से कपिला गौशाला तक खंबे लगाकर स्ट्रीट लाईट
लगाई जाये। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उक्त कार्यों को सर्वोच्च
प्राथमिकता के साथ पूरा कराया जाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह को कपिला गौशाला के श्री अच्युतानंद महाराज ने गौशाला के
विभिन्न कार्यों को पूर्ण कराये जाने का अनुरोध किया। उल्लेखनीय है कि कपिला गौशाला में लगभग 1100
पशु हैं। गौशाला में चारा/भूसा शेड के आसपास ग्रीन नेट लगाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, पशु
चिकित्सा विभाग के उप संचालक डॉ.एमएल परमार, उज्जैन ग्रामीण तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ
तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।