top header advertisement
Home - उज्जैन << गंगा दशहरा पर मौनतीर्थ पीठ में गोशाला का लोकार्पण

गंगा दशहरा पर मौनतीर्थ पीठ में गोशाला का लोकार्पण


उज्जैन | मंगलनाथ मंदिर मार्ग पर गंगाघाट स्थित मौनतीर्थ पीठ परिसर में गंगा दशहरा महोत्सव महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज के सान्निध्य में मनाया गया। इस अवसर पर गोपूजन और गो नैवेद्य के साथ गोशाला का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मां गंगा को नृत्यांजलि समर्पित की गई। महामंडलेश्वर महाराज ने बताया कि गंगा सप्तमी पर भी प्रतिवर्ष श्रद्धालु गंगाघाट पर शिप्रा स्नान के लिए आते हैं। स्नान के बाद घाट के समीप स्थित गंगा माता मंदिर में पापों के प्रायश्चित की कामना से मां गंगा की पूजा अर्चना करते हैं। मौनतीर्थ पीठ की ओर से नित्य संध्या को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आरती की जाती है।

Leave a reply