शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा का गढ़कालिका पर किया स्वागत
उज्जैन | शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा का गढ़कालिका मंदिर पर शासकीय पुजारी करिश्मा नाथ ने स्वागत किया।
मंदिर के बाहर मंच से पुजारी परिवार के सदस्यों ने यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की व ठंडी छाछ प्रसाद का िवतरण िकया गया। इस अवसर पर पुजारी परिवार ने यात्रा में शामिल निगम अध्यक्ष कलावती यादव, रवि सोलंकी, वैभव यादव, हर्षवर्धन कुशवाह साफा बांधकर अभिनंदन किया।