अब राम मय होगी हर गली, रामायण पर नामकरण किए
उज्जैन | गंगा दशहरा से ढांचा भवन में एक अनूठी शुरुआत की गई। रहवासी रौनक गुर्जर के अनुसार तीन दिनी अभियान के तहत कॉलोनी की हर गली को राम मय बनाया जाएगा। इसके लिए हर गली का नामकरण भी िकया जाएगा। इसकी शुरुआत सांदीपनि नगर स्थित ढांचा भवन की पुरानी पानी की टंकी स्थित श्रीराम मंदिर से किया गया। उन्होंने बताया कि रामायण के पात्रों के आधार पर नामकरण किए गए हैं, जिसमें राम गली, लक्ष्मण गली, दशरथ गली, सुमित्रा गली, श्रवण मार्ग, हनुमान गली शामिल है।