top header advertisement
Home - उज्जैन << नौकर को दिए एडवांस रुपयों को लेकर पिता-पुत्रों ने मिलकर युवक को पीटा

नौकर को दिए एडवांस रुपयों को लेकर पिता-पुत्रों ने मिलकर युवक को पीटा


उज्जैन नौकर को पहले दिए गए एडवांस रुपयों की बात को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर एक युवक के साथ डंडों से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। पंवासा थाना पुलिस ने बताया ग्राम जयवंतपुरा खेड़ा, मक्सी रोड निवासी 36 वर्षीय रोहित पिता गोविंद जाट के साथ रविवार-सोमवार की दरमियानी रात श्री सिंथेटिक्स चौराहे के पास ग्राम पाटपाला के दिनेश पिता मांगीलाल जाट आैर उसके दो पुत्र राहुल एवं रवि ने मारपीट की।

तीनों ने मिलकर उसे डंडे भी पीटा, जिससे रोहित घायल हो गया। इनके बीच नौकर को काम करने की एवज में पहले दिए गए एडवांस रुपयों को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने रोहित की शिकायत पर दिनेश जाट आैर उसके दो पुत्र राहुल व रवि के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Leave a reply