अज्ञात ई-रिक्शा चालक ने वृद्ध को टक्कर मार घायल किया, मामला दर्ज
उज्जैन | एक अज्ञात ई-रिक्शा चालक ने वृद्ध को टक्कर मार कर घायल कर दिया। महाकाल थाना पुलिस ने बताया वजीर पार्क कॉलोनी में रहने वाले 74 वर्षीय मोहम्मद एहसान पिता उस्मान खान को नलिया बाखल स्थित उर्दू स्कूल के सामने एक अज्ञात ई-रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी, जिससे मोहम्मद एहसान घायल हो गए। पुलिस ने अज्ञात ई-रिक्शा के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।