20 को सीएम के जीवाजीगंज हाई स्कूल में पहुंचने की संभावना
उज्जैन| स्कूल चलो अभियान के तहत 18 जून मंगलवार को पहला दिन विद्यार्थियों के स्वागत व दूसरा दिन अभिभावकों के स्वागत के लिए रहेगा। तीसरे दिन 20 जून को 1762 सरकारी स्कूलों में अधिकारी व जनप्रतिनिधि बच्चों को पढ़ाने जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भी सीएम राइज जीवाजीगंज हायर सेकंडरी स्कूल में जाने की संभावना है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एक्सीलेंस स्कूल माधवनगर में पहुंचेंगे, जबकि सांसद अनिल फिरोजिया नूतन इंदिरानगर व उत्कृष्ट माधवनगर जाएंगे। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा महाराजवाड़ा नंबर दो, सभी अन्य विधानसभा के विधायक विधानसभा के उत्कृष्ट विद्यालय जाएंगे। महापौर मुकेश टटवाल सीएम राइज जाल सेवा में पढ़ाने पहुंचेंगे। आयुक्त संजय गुप्ता भी इसी स्कूल में जाएंगे। जबकि एसपी प्रदीप शर्मा ज्ञानोदय लालपुर में बच्चों से संवाद करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया सभी स्कूलों में कोई न कोई अधिकारी जरूर जाएंगे।