आत्महत्या के इरादे से नदी किनारे घूम रहा था, समझाइश देकर घर भेजा
सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने के इरादे से शिप्रा नदी के किनारे घूम रहे एक व्यक्ति को मौके पर तैनात तैराकों आैर पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। पुलिस ने उसे समझाइश देकर वापस घर भेजा।
मंगलवार को शिप्रा नदी पर रामघाट के आसपास एक व्यक्ति कुछ लिख रहा था, जिसके बाद वह लिखा हुआ लेटर लेकर आत्महत्या के इरादे से नदी के आसपास घूम रहा था। इस दौरान वहां तैनात तैराकों एवं पुलिसकर्मियों ने संदेह होने पर जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम जितेंद्र पिता जगदीश यादव निवासी पचौर बताया।
उसने बताया परिजनों से विवाद के बाद मानसिक तनाव के चलते वह आत्महत्या करने के लिए शिप्रा नदी के तट पर पहुंच गया। उसके पास से लेटर भी मिला, जिसमें उसने लिखा कि मां काली, मैं तेरा कोई भक्त नहीं हूं। मुझे क्षमा कर देना। मैं तेरा भक्त नहीं बन सका। हे काली माता अब कभी भी मुझे मनुष्य का जन्म मत देना। पुलिसकर्मियों आैर तैराकों ने उसे समझाइश देकर घर रवाना किया।