top header advertisement
Home - उज्जैन << इंदौर रोड की 16 कॉलोनियों में आज तीन घंटे बंद रहेगी बिजली

इंदौर रोड की 16 कॉलोनियों में आज तीन घंटे बंद रहेगी बिजली


विद्युत वितरण कंपनी ने सोमवार को बिजली कटौती का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें विद्युत लाइन का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इसके चलते मंगलवार को वसंत विहार सहित इंदौर रोड की करीब 16 कॉलोनियों में तीन घंटे तक बिजली बंद रहेगी।

बिजली कंपनी के पूर्व शहर संभाग के उच्चदाब मेंटेनेंस प्रभारी सुरेश यादव ने बताया कि 18 जून को लाइन मेंटेनेंस किया जाएगा। इसके चलते वसंत विहार सेक्टर-ए, आनंद नगर, दीप्ति परिसर, सांवरिया परिसर, तुलसी नगर, अन्नपूर्णा नगर, काला पत्थर कॉलोनी व क्षेत्र, जवाहर नगर, अर्पिता कॉलोनी, अ​भिषेक नगर, गंगा नगर, तिरूपति हाईटस, स्वाति विहार, आस्था गार्डन इंदौर रोड, वृंदावनधाम कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। बिजली कंपनी की ओर से पूर्व में भी 14 जून को बिजली कटौती का शेड्यूल जारी कर दिया था, जिसमें 15 जून से लेकर 21 जून तक मेंटेनेंस के चलते बिजली कटौती किया जाना निर्धारित किया था। वीआईपी व वीवीआईपी प्रोटोकाल तथा गंगा दशमी पर जल गंगा संवर्धन अभियान को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कटौती के शेड्यूल को रुकवा दिया था, जिसे निरस्त किए जाने के बाद अब फिर से बिजली कंपनी ने नया शेड्यूल जारी किया है।

Leave a reply