सिंधी फिल्म डेवालो 21 से उज्जैन में, शहर के कुमार किशन दिखेंगे प्रमुख भूमिका में
उज्जैन | फिल्म निर्माता निर्देशक प्रेम सावलानी द्वारा निर्मित सिंधी फिल्म डेवालो शहर में 21 जून से प्रतिदिन शाम 6 बजे पीवीआर में दिखाई जाएगी। समाजसेवी राजकुमार परसवानी ने बताया ये पारिवारिक फिल्म समाज के उस तबके को संदेश देती है जो अपने एशो आराम के लिए समाज से कर्ज लेकर अपने शोक पूरा करते हैं। समाज के जरूरतमंद तबके को अधिक ब्याज के लाभ का लालच देकर ठगते हैं। वहीं उज्जैन के वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार किशन ने इसमें प्रमुख भूमिका निभाई है।