पुराने ब्रिज के बिजली पोल हुए जर्जर, प्रशासन का नहीं ध्यान
नागदा-उज्जैन रोड पर स्थित पुराने ओवरब्रिज पर लगे स्ट्रीट लाइट पोल लगभग जर्जर स्थिति में हैं। तेज आंधी और बारिश की स्थिति में इन जर्जर विद्युत पोलों के चलते इस ब्रिज पर बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है। इस ब्रिज पर यातायात बहुत ज्यादा रहता है। प्रतिदिन इस ब्रिज से बसों, स्कूली वाहन और शहरवसियों का आवाजाही लगातार रहती है।
मानसून मध्यप्रदेश में दस्तक दे चुका है। आगामी एक दो दिनों में सम्भवतः शहर में भी वर्षा का दौर प्रारंभ हो ही जाएगा। ऐसे में नपा प्रशासन और विद्युत कंपनी की लापरवाही यहां से गुजरने वाले लोगों पर भारी पड़ सकती है। गौरतलब है कि इसी ब्रिज से होकर ही प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि प्रतिदिन गुजरते हैं।