पुरातात्विक धरोहर मोदी का चोपड़ा के सौन्दर्यकरण एवं संरक्षण की कार्य योजना बनाई जाएं- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री ने किया मोदी के चौपड़े का अवलोकन
उज्जैन- जल गंगा संर्वधन अभियान के तहत नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा गीता कॉलोनी स्थित मोदी का चौपड़े पर श्रमदान किया जाकर चौपड़े की सफाई, सौदर्यकरण एवं संरक्षण का कार्य किया जा रहा है।
मा.मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा रविवार को जल गंगा अभियान के तहत मोदी के चौपडेे पर किये गए कार्यो का अवलोकन किया गया। अवलोकन कार्यक्रम के दौरान आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा मा. मुख्यमंत्री जी को मोदी के चौपड़े के सौन्दर्यकरण, पानी के सदुपयोग एवं इसके संरक्षण हेतु की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज गंगा दशमी है राज्य सरकार ने तय किया है 5 जून से 16 तक हमारी जितनी जलसंरचनाएं है अर्थात नदी, तालाब, झरने अलग अलग प्रकार की जितनी जलसंरचनाएं हुई यह चौपड़ा, कुए, बावड़ी पुराने से पुराने जल स्त्रोत जिनके माध्यम से हमारी पुरानी विरासत पर भी हमको गर्व हो और हमको लगे कि हाँ ये विरासतों को सहेज के रखना है। इसीलिए सरकार ने लगभग 4000 करोड़ के विभिन्न कामों की मंजूरियां दी है
आपने कहा कि इस अभियान में एक तरह से हमारे अपने जन भागीदारी के इस बड़े प्रयोग में 6,00,000 से ज्यादा लोगों ने जन भागीदारी की है, आज इस अवसर पर इसका समापन तो है लेकिन ये इतना अच्छा लग रहा है कि पूरे प्रदेश से कहा जा रहा है कि इसको और बढ़ाना चाहिए। अभियान में सभी जिलों, ब्लॉक, तहसील, गांव, वार्ड, मोहल्ले, पंचायत सभी दूर समान रूप से इसके अंदर हर व्यक्ति की भागीदारी रही है।